शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश के चलते सेंसेक्स और निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक साल के ऊपरी स्तर पर, 18 दिसंबर 2024 के ऊंचाई पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें मेटल और ऑटो इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़े और रियल्टी इंडेक्स करीब 5.5% से ज्यादा बढ़ा. ऊर्जा, IT, और तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी देखी गई.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के बीच India VIX 19% नीचे फिसला. निफ्टी 50 में से 49 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. इन स्टॉक्स में 7% तक की तेजी दिखी. इसके साथ ही BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 लाख करोड़ रुपये बढ़कतर 412 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. आज 1 शेयर में कमजोरी के बदले 8 शेयरों में तेजी दिखी.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
मंगलवार को हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन खत्म होने के बाद सेंसेक्स 1,578 अंकों की बढ़त के साथ 76,735 और निफ्टी 500 अंकों की बढ़त के साथ 23,329 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1,377 अंकों की बढ़त के साथ 52,380 के स्तर पर और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1,473 अंकों की बढ़त के साथ 51,974 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन?
Reliane Industries, HDFC Bank और ICICI Bank जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली. इन्ही स्टॉक से आज निफ्टी को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला. ऑटो स्टॉक्स में 5-7% की स्वस्थ बढ़त देखी गई. ये तेजी ट्रंप टैरिफ टैरिफ पर ताजा बयान की वजह से देखने को मिला. IREDA, ICICI Prudential और ICICI Lombard ने तिमाही नतीजों से पहले बढ़त के साथ बंद हुए.
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद GM Breweries 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Coromandel International बी 8% की बढ़त के साथ बंद हुआ. MSCI इंडेक्स में बदलाव की वजह से स्टॉक में इनफ्लो बढ़ने की उम्मीद है. आज रियल एस्टेट शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. ये स्टॉक्स 8% की तेजी के साथ बंद हुए.
Lodha Brothers के बीच विवाद सुलझने के बाद Macrotech Developers 8% से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए. टायर स्टॉक्स ने ऑटो के साथ तालमेल बिठाते हुए 3-4% की बढ़त देखी. मौसम विभाग की ओर सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान के बाद एग्री-इक्विमेंट्स में तेजी दिखी.