नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तरुण चुघ ने रविवार को मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने मुर्शिदाबाद की हिंसक वारदातों को लेकर ममता बनर्जी की आलोचना की है। चुघ ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की छवि अब आधुनिक जिन्ना के रूप में बन चुकी है और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है। बता दें कि मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़की हुई है।
चुघ ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, ‘जो काम जिन्ना कर रहे थे, वही ममता बनर्जी कर रही हैं। आज उनकी छवि एक आधुनिक जिन्ना के तौर पर स्थापित हो गई है। उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है। आज की घटनाएं 1940 के दशक में मुस्लिम लीग की हरकतों जैसी हैं। तब भी सत्ता में बैठे लोगों ने अपनी आंखें मूंद ली थीं।’
हिंदुओं की सुरक्षा से समझौते का आरोप
बीजेपी नेता ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत पर ममता बनर्जी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सरकार लगातार हिंदुओं की सुरक्षा से समझौता कर रही है।
उन्होंने आगे कहा, ‘मुर्शिदाबाद में वक्फ हिंसा में तीन लोगों की जान जाने के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमय चुप्पी शर्मनाक, निंदनीय और दुखद है। ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर लगातार हिंदुओं की सुरक्षा से समझौता कर रही है।